Published On : Mon, Jun 30th, 2014

उमरखेड़ : 28 साल तक बिना दुर्घटना के बस चलाई

Advertisement


धुले की सेवानिवृति पर किया गया सत्कार


उमरखेड़

Photo2429
लगातार 28 साल तक बिना किसी दुर्घटना के बस चलानेवाले उमरखेड़ एसटी डिपो से जुड़े चालक वामन धुले 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए. डिपो प्रमुख पुरुषोत्तम व्यवहारे की अध्यक्षता में धुले का शाल-श्रीफल, भेंटवस्तु और सम्मान-चिन्ह देकर उनका सपत्नीक सत्कार किया गया.

मनसे के उपजिलाध्यक्ष डेविड शहाणे, मनसे की महिला जिलाध्यक्ष कविता मारोडकर, ढाणकी के पुलिस पाटिल रमण रावते, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामराव गायकवाड़, वसंत के संचालक प्रदीप पाटिल देवसरकर, मनसे के शहर अध्यक्ष पप्पू जायसवाल, बाबूराव नलावडे की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न सत्कार समारोह में धुले को डिपो प्रशासन की ओर से भविष्य निर्वाह निधि का 10 लाख 53 हजार रुपयों का धनादेश देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में एसटी डिपो के अधिकारी-कर्मचारी, चालक और कंडक्टर उपस्थित थे.

कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यशाला अधीक्षक आठवले, वाहतूक निरीक्षक शंकर नाटकर, सुधाकर कावले, रामराव राठोड, सुरेश देशकरी, शेषराव इंगले, शरद टोमके, गोविंद चनेबोइनवाड, सुधीर पोफालकर, बद्री राठोड, श्रीमती सुनीता फालके, श्रीमती बालिका गीते, श्रीमती सरस्वती पाटिल सहित अनेक लोगों ने प्रयास किया.