Advertisement
उमरखेड़
स्थानीय यूनिवर्सल हाईस्कूल के छात्र प्रथमेश किरण मुक्कावार ने दसवीं की परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक हासिल किया है. प्रथमेश के पिता सुदर्शन टीवी चैनल के पुसद विभाग के पत्रकार हैं, जबकि उसकी माँ जिला परिषद शाला में शिक्षिका हैं. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा शिक्षकों को भी दिया है.