Advertisement
उमरखेड़
दूल्हे को लेकर जा रहे एक वाहन को सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर क़ी टक्कर लगने से दूल्हे सहित 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. यह दुर्घटना पुसद-उमरखेड़ मार्ग पर पोफाली गांव क़े निकट बुधवार की तड़के 4 बजे घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद निवासी बाराती क्वालिस क्र. एम. एच. 29 वी 576 से विवाह समारोह के लिए जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि कार घटनास्थल पर ही पलट गई. दुर्घटना में दूल्हा मोहम्मद अकबर (25), बिस्मिल्ला बेगम (45), आसमां बेगम (25), चालक सादिक मोहम्मद और दो बच्चे घायल हो गए. घायलों को उमरखेड़ के उत्तरवार सरकारी रुग्णालय में भर्ती कराया गया. बाद में दूल्हे सहित अन्य चार लोगों को इलाज के लिए पुसद ले जाया गया. ट्रैक्टर चालक घटना के बाद फरार हो गया.