Advertisement
उमरखेड़

Sajid Jagirdaar & Raju bhaiya Jayaswal
नगरसेवक साजिद जागीरदार को यवतमाल जिला विज ग्राहक संघटना के उमरखेड़ तालुका का अध्यक्ष और पूर्व नगराध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ़ राजूभैया जायसवाल को तालुका सचिव नियुक्त किया गया है. ये नियुक्ति जिलाध्यक्ष प्रशांत दर्यापुरकर ने की है.
पिछले कई दिनों से उमरखेड़ तालुका में विज ग्राहक संघटना की शाखा नहीं खोली जा सकी थी. इसी के मद्देनजर ये नियुक्तियां की गई हैं. सचिव राजूभैया जायसवाल ने कहा है कि तालुका अध्यक्ष द्वारा शीघ्र ही तालुका स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा.
Advertisement