Published On : Sat, Aug 2nd, 2014

उमरखेड़ : किसानों की लूट जारी, धड़ल्ले से बिक रहे बोगस बीज

Advertisement


उमरखेड़

एक तरफ कुदरत की बेरुखी से किसान परेशान हैं तो दूसरी ओर शहर और परिसर के कृषि दुकानदार बोगस बीज धड़ल्ले से बेच रहे हैं. ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे ये बीज कृषि विभाग से मान्यताप्राप्त भी नहीं है. अखिल भारतीय छावा मराठा युवा संगठन ने तालुका कृषि विभाग से किसानों को इससे बचाने की मांग की है.

मध्य प्रदेश से आ रहे बोगस बीज
बारिश के विलंब से आने से जहां किसानों की बुआई में भी भारी विलंब हुआ है. वहीं, मध्य प्रदेश से आ रहे बोगस बीज धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में कृषि दुकानदार पहले से ही संकट में फंसे किसानों को लूटने में लगे हैं. पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद दोबारा बुआई के लिए बीज खरीदी हेतु किसानों ने बाजार में भीड़ लगा दी थी. किसानों ने दुकानदारों पर भरोसा कर ऊंचे दाम पर बीजों की खरीदी की.

बोगस बीज बेचने वालों के हौसले बुलंद
बताया जाता है कि बाजार में बोगस बीज बेचने की जानकारी कृषि विभाग को होने के बावजूद एक भी दुकानों की जांच-पड़ताल नहीं की है. इससे बोगस बीज बेचने वाले दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं. संगठन ने बोगस बीज बेचने वाले दुकानदारों का पर्दाफाश करने की मांग की है.

Representational pic

Representational pic