Published On : Fri, May 30th, 2014

उमरखेड : मराठवाड़ा से लाई जा रही देसी शराब उमरखेड पुलिस ने की ज़ब्त

Advertisement


डेढ़ लाख के माल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार


उमरखेड

desi daru jabti
मराठवाड़ा की सीमा पर स्थित हिमायत नगर से विदर्भ के बोरी में अवैध रूप से लाई जा रही डेढ़ लाख की देसी शराब को पुलिस ने जब्त किया. गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की. आरोपियों में गजानन विट्ठल ससाने (29) रहिवासी चातारी और पिंटू दयाल वाठोरे (22) रहिवासी चातारी का समावेश है. इस कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओं के बीच खलबली मची हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी ऑटो क्र. एम एच 27-3723 में देसी शराब के 30 बॉक्स लेकर जा रहे थे जिन्हे पुलिस ने रोका. पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों के पास से किसी भी तरह के कागज़ पात्र नहीं मिले. पुलिस ने 30 पेटी शराब, 72 हज़ार रूपए और ऑटो सहित 1 लाख 42 हज़ार रूपए का माल ज़ब्त किया है. दोनों आरोपियों पर भा. द. वी 107 व मुंबई शराब बंदी कायदा कलम 65 (अ) (इ) के अनुसार गुनाह दाखिल किया गया है.