Published On : Fri, May 30th, 2014

उमरखेड : अमोल चव्हाण की हादसे में मौत का ज़िम्मेदार ऑटो चालक गिरफ्तार

Advertisement


उमरखेड

27 अप्रैल को जनुना में हुए सड़क हादसे में यवतमाल जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश चव्हाण के बेटे अमोल चव्हाण की मौत हो गई थी. हादसे के लिए ज़िम्मेदार ऑटो चालक जो घटना के बाद फरार हो गया था उसको गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. गौरतलब है की आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए कई संगठनाओं ने आवाज़ बुलंद की थी. आखिर 35 दिनों बाद उमरखेड पुलिस आरोपी अनिल राठोड जो बेलखेड का रहने वाला है उसको पकड़ने में सफल हुई.

गौरतलब है की यवतमाल जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश चव्हाण का बेटा अमोल चव्हाण अपने दोस्त के साथ अपनी दुपहिया एम एच 27 ए जी 4277 से उमरखेड लौट रहा था जब बेलखेड-दहगांव रोड पर सामने से आ रहे ऑटो ने गाडी को टक्कर मार दी. दोनों इस हादसे में घायल हो गए. लेकिन मानवता दिखाते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाय ऑटोचालक फरार हो गया. उपचार के लिए नांदेड ले जाते वक्त रास्ते में ही अमोल की मौत हो गई.

Representational Pic

Representational Pic