Published On : Wed, Jul 23rd, 2014

आरमोरी : पडतगांव में पशु स्वास्थ्य केंद्र ईमारत का भूमिपूजन संपन्न

Advertisement


आरमोरी

आरमोरी तहसील के पडतगांव में पशु स्वास्थ्य केंद्र की ईमारत का भमिपूजन हाल ही में जिला परिषद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी मने के हाथों संपन्न हुआ.

उल्लेखनीय है की भारत की अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान है. इसलिए खेती संबंधित व्यवसाय जैसे गौपालन, भैस पालन और दुग्ध व्यवसाय जैसी योजनाये शासन की मदद से चलाये जाते हैं. परंतु इन योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता को मिल सके इसके लिए जिला परिषद सदस्या लक्ष्मी मने के प्रयास से इस दवाखाने की इमारत पडतगांव में निर्मित होगी. इसका लाभ ग्रामीण भाग की जनता के पशुधन विकास व दुग्ध व्यवसाय के लिये हो इसके लिए सर्वसामान्य जनता की सामाजिक व आर्थिक स्थिति सुधारने का आवाहन जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मने ने किया है.

भूमि पूजन के दौरान जिला महिला आघाड़ी प्रमुख हेमलता वाघाड़े, श्रीमती कल्पना तिजारे, सरपंच मंगरु वरखड़े, उपसरपंच भास्कर सेलोकर, प्रल्हाद नखाते, राजकुमार यादव, श्रीरामे कंगारदार व गांव के प्रतिष्ठित नागरिक इस समारोह में उपस्थित थे.
bhumipujan