आमगांव.
शहर में इन दिनों दुर्घटनाए बढ़ती जा रही है. क्यो की यहां तेज रफ़्तार में वाहन चलने वालों पर कोई लगाम नहीं है. सोमवार के दोपहर 4 बजे के दौरान मुख्य मार्ग पर स्थित संत जगनाडे महाराज चौक पर हरदेव मिनी ट्रान्सपोर्ट, गोंदिया के एक टाटा 207 माल वाहक क्र. एम एच 35 के 4032 वाहन ने एक साइकिल बोथली निवासी तेजराम रुक्का डोंगरे (50) को सवार टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया.
डोंगरे के सर पर गंभीर चोट आई है. साथ ही उनके हाथ तथा छाती पर भी चोटे आई हैं. घायल डोंगरे को उठाकर प्राथमिक आरोग्य केंद्र, बनगांव ले जाया गया. उनका प्राथमिक उपचार कर गंभीर चोट होने की वजह से उन्हें केटीएस, गोंदिया रवाना कर दिया गया.
घटना स्थल पर उपस्थित नागरिकों ने पुलिस से तेज रफ़्तार से वाहन चलाने वालों के साथ-साथ शहर की यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की मांग की है.
File Pic