अहेरी
आज 26 जून स्कूल खुलने का पहला दिन था. इस मौके पर तालुका कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें चॉकलेट खिलाई.
जिला परिषद प्राथमिक शाला
अहेरी तालुका कांग्रेस के अध्यक्ष और ग्राम पंचायत के सदस्य महबूब अली के नेतृत्व में अशोक जालान, विजय बोरकुटे तथा बब्बू शेख सुबह साढ़े 10 बजे अहेरी के जिला परिषद प्राथमिक शाला पहुंचे और नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों का स्वागत किया. उन्हें चॉकलेट दी. इस अवसर पर शाला के मुख्याध्यापक सैयद, शिक्षिका अमृता कोडापे और शिक्षिका श्रीमती पडालवार उपस्थित थे.
मद्दीवार शाला
इसके बाद महबूब अली और उनके सहयोगी सौ. चन्द्रभागाबाई ल. मद्दीवार शाला पहुंचे और वहां भी पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चों का स्वागत कर उन्हें चॉकलेट का वितरण किया. इस मौके पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी गईं. मुख्याध्यापक संतोष जोशी, सहायक शिक्षक सुधाकर उमरगुंडावार, सहायक शिक्षक अजय देशपांडे, सहायक शिक्षिका श्रीमती धनराज दुर्गे, शिक्षिका कु. कल्पना शेडुलकर, शिक्षिका कु. रूपाली गेडाम, शिक्षिका कु. उषा बोकडे, शिक्षिका कु. स्वाति तिवाडे, शिक्षक अभय भोयर, शिक्षक राजू गग्गूरी आदि उपस्थित थे.