Published On : Fri, Jun 20th, 2014

अहेरी में सिर्फ 396 मतदाताओं ने ही वोट डाले

Advertisement


मतदान का प्रतिशत रहा 26.84 ही

अहेरी

महाराष्ट्र विधान परिषद के नागपुर विभागीय स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज अहेरी में केवल 26.84 प्रतिशत ही मतदान हुआ. कुल 1460 मतदाताओं में से सिर्फ 396 मतदाताओं ने ही वोट डाले.

मतदान केंद्र क्रमांक 254 पर विधायक दीपक दादा आत्राम ने मतदान किया. मतदान सूची में डबल-डबल नाम होने और अनेक मतदाताओं के गांव से बाहर होने के कारण वोट का प्रतिशत कम रहा. अहेरी में दो मतदान केंद्र थे, जिसमें से एक का काम तहसीलदार किशोर कुनारपवार ने देखा तो दूसरे का काम नायब तहसीलदार सत्यनारायण सिलनवार ने. इस क्षेत्र में कांग्रेस मोर्चे के बबनराव तायवाडे, भाजपा मोर्चे के अनिल सोले और बहुजन पक्ष के किशोर गजभिये के बीच मुकाबला है.

Representational pic

Representational pic