Published On : Thu, Aug 21st, 2014

अहेरी : पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़

Advertisement


पेरमिली परिसर की घटना

अहेरी

अहेरी तहसील के पेरमिली समिप कसमपल्ली-गुर्जा गांव के बीच होनेवाले जंगल परिसर में आज सुबह 6:30 बजे के दौरान पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. उक्त मुठभेड़ में किसी प्रकार की जिवीतहानी नहीं हुई है.

सूत्रों से प्राप्त अधिक जानकारी के अनुसार अहेरी तहसील के पेरमिली परिसर में जिला पुलिस के सी. 60 के जवानों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच आज सुबह 6:30 बजे के दौरान कासमपल्ली व गुर्जा गांव के बीच होनेवाले जंगल परिसर में नक्सल विरोधी अभियान चलाते समय घात लगाए नक्सलियों ने अचानक पुलिस की दिशा में गोलीबारी की. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. उक्त मुठभेड़ कुछ समय तक चली. पुलिस का बढ़ता दबाव देख नक्सली घने जंगल का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग की गई. इस दौरान नक्सल सामग्री मिलने की जानकारी है. उक्त मुठभेड़ के दौरान किसी प्रकार की जिवितहानी नहीं हुई. घटना के पश्चात उक्त परिसर में नक्सल विरोधी अभियान तिव्र किया गया है.

Representational Pic

Representational Pic