Published On : Mon, Jun 16th, 2014

अहेरी : निराधार अनुदान करें एक हजार

Advertisement


पूर्व राज्यमंत्री धर्मराव बाबा आत्राम की राज्य सरकार से मांग

अहेरी

निराधार नागरिकों के अनुदान में बढ़ोत्तरी कर हर माह कम से कम 1 हजार रुपए देने की मांग पूर्व राज्यमंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने राज्य सरकार से की है.

यहां जारी एक विज्ञप्ति में राकां के कार्यकारी जिलाध्यक्ष जमीर (बबलू) हकीम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के निराधार वयोवृद्ध नागरिक, अपंग और विधवा महिलाओं को राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से हर माह 600 रुपए अनुदान दिया जाता है. इस रकम से बड़ी मुश्किल से निराधारों का जीवन चल रहा है, लेकिन महंगाई के बढ़ने के कारण अब उनका जीवन और भी मुश्किल हो गया है. कोई आधार नहीं होने के कारण नागरिकों को कभी भूखे तो कभी आधे पेट रहकर अपना गुजारा करना पड रहा है.
इस संबंध में धर्मराव बाबा आत्राम ने सामाजिक न्याय मंत्री से मिलकर उनसे चर्चा की और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अनुदान की राशि बढ़ाकर 1000 हजार रुपए करने की मांग की.

File Pic

File Pic