अपने परिसर में विकास के लिए लगातार काम कर के सरकार की योजना व करोड़ों रुपयों की निधी केंद्रीय उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम मंत्री प्रफुल पटेल ने किया। सिंचन, उद्योग, रोजगार, को समर्थन में रखकर जनता का सामजिक, आर्थिक विकास करने में पटेल ने प्रयास किये। गए कुछ समय से प्रफुल पटेल पर कुछ स्वार्थी लोक कुछ गलत बात कह रहे है। ऐसे स्वार्थी लोगों को घर का रस्ता दिखाने के लिए राष्ट्रीय विद्यार्थी कांग्रेस के अधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सक्रिय होने का आवाहन दिया।
पूर्णा पटेल ने कहा की केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल ने गोंदिया और भंडारा जिले में ” सम्पूर्ण विकास हेच धेय ” ऐसा निश्चय कर के विकास के अनेक काम किये है। विकास के लिए शेतकरियों को खेती के लिए पानी, उद्योग के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर के दिया। जनता को प्रेरणा देने वाले महानत्यागी बाबा जुमदेव, शिष्यश्रेष्ठ एकलव्य पर डाक टिकिट प्रकाशित करने पर सरकार को मजबूर कर के उनके विचार व कार्य सर्वदूर पोहचाने का महत्व काम, सामजिक क्रांती करने वाले परमपूज्य डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का नाम गोंदिया में होने वाले वैदकीय महाविद्यालय को देने के लिए प्रेरित करने का काम भी प्रफुल पटेल ने किया।
जिन्हे अपने परिसर की फ़िक्र नहीं , ऐसे लोग जनता को बहकाने का काम कर रहे है। जनता को बहकाने वालों से जनता को सावधान करने के लिए तथा अपने परिसर का विकास करने के लिए लगातार प्रयास करनेवाले प्रफुल पटेल का कार्य पोहचाने के लिए राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के अदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जनता तक पोहचाने का आवाहन पूर्णा पटेल ने किया। सभा का संचालन बी जी पटले तथा आभार व्यक्त पंकज मेंढे ने किया।