Advertisement
गोंदिया – गोंदिया के युवा चित्रकार अरुण अशोल नशीने ने भारतीय प्राचीन संस्कृती रंगोली बनाने के गुर सिखाए। जिसमें विशेष रूप से तस्वीरों के अलावा प्राकृतिक छटा बिखेरते हुए दृश्य भी शामिल है।
नशीने के एक साधारण से शौक ने गोंदिया जिले व राज्य का नाम राजधानी में रौशन किया।
दिल्ली के भारती कॉलेज, दौलतराम कॉलेज आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रम में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया तथा रोड पेंटिंग शो के निर्णायक की भुमिका भी सौंपीं गई। सिखाने के आसान तरीके व आकर्षक रंगारंग रंगोली ने पुरे कॉलेज का मन मोह लिया व प्रशंसा की। मित्रों व परिवार ने बधाईयाँ दी।