Advertisement
अमरावती
इर्विन चौक स्थित न्यू आजाद गणेश मंडल के विदर्भ का राजा का गुरुवार को दोपहर 4 बजे बड़े ही धूमधाम के साथ विसर्जन जुलूस निकला गया. वुदर्भ के राजा को विदाई देने के लिए विसर्जन जुलूस में जनसागर उमड़ पड़ा. जिसमें महिलाएं, युवतियां-युवक समेत हजारों भाविक सहभागी हुए. गणपति बाप्पा मोरया के गगनभेदी जयघोष करने के साथ-साथ आम भक्तों ने विशेष ट्राली पर सजाए गए विदर्भ के राजा की भव्य प्रतिमा के चांदी के चरण धुनें की होड़ मची थी. मंडल के प्रमुख पार्षद दिनेश बूब के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता केसरिया गांधी टोपी धारण किए धीरे-धीरे जुलूस को आगे बढ़ाया. वरकरियों की डिंडियों व ढोल-ताशों की धून पर युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था. राजा की अगवानी के लिए चौरस्तों व प्रमुख मार्गों पर रंगोली उकेरी गई थी. इस बीच पुलिस ने तगड़े प्रबंध किए गए.