Published On : Sat, Aug 23rd, 2014

अमरावती : बायोमेट्रिक मशीन लगाने वाले ठेकेदार पर मामला दर्ज होगा

Advertisement


जिप सभा में अध्यक्ष का आदेश, लगाते ही बंद पड़ी मशीनें


अमरावती

मेलघाट की जिला परिषद स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की हाजिरी के लिए लगाई गई बायोमेट्रिक मशीन बंद पड़ गई है. इसके लिए संबंधित ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कराने का आदेश जिला परिषद अध्यक्ष ने दिया है.

जिला परिषद के सभागृह में शुक्रवार को हुई स्थायी समिति की सभा में सर्वप्रथम मेलघाट की जिला परिषद स्कूलों में लगाई गई बायोमेट्रिक मशीन का मुद्दा उठाया गया. शिक्षकों और विद्यार्थियों की उचित हाजिरी लगाने के उद्देश्य से ही यह मशीन लगाई गई थी. इसका ठेका एक कंपनी को दिया गया था. लेकिन ठेकेदार द्वारा दोषपूर्ण काम करने के कारण अपेक्षित परिणाम नहीं निकल सका. अनेक स्थानों पर मशीन बिगड़ गई और बंद पड़ गई. यह मुद्दा पिछली सभा में भी उठा था. उस वक्त प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि वह ठेकेदार से ठीक से काम करवा लेगा, मगर ऐसा कुछ हुआ नहीं. इसलिए शुक्रवार की सभा में यही मुद्दा फिर से उठा और प्रशासन ने दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन सदस्यों को दिया. इसी बीच, अध्यक्ष सुरेखा ठाकरे ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराने का आदेश प्रशासन को दे दिया.

Jila parishad Amravati

Representational pic