Published On : Fri, May 2nd, 2014

अमरावती : पतंजलि औषधालय में तोड़फोड़, डकैती का मामला दर्ज


अमरावती

योगगुरु रामदेव के दलित विरोधी बयान को लेकर नाराजी में लोगों ने गाडगे नगर के पतंजलि औषधालय में बुधवार की रात को तोड़फोड़ की और आरोप है कि 1.12 लाख रुपए छीन ले गए. इस मामले में पुलिस ने डकैती का गुनाह दर्ज किया है.

चिकित्सालय के प्रबंधक उमेशयादव द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया है कि बुधवार की शाम 7 बजे अज्ञात 7-8 लोग चिकित्सालय में पत्थर लेकर घुसे. उन्होंने इस मौके पर जमकर तोड़फोड़ कर 20 हजार रुपए से अधिक का नुकसान किया. इतना ही नहीं काउंटर में रखे 1 लाख12 हजार रुपएकी राशि भी छीनी और चलते बने. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गाडगे नगर पुलिस ने सात-आठ अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement