Advertisement
अमरावती
योगगुरु रामदेव के दलित विरोधी बयान को लेकर नाराजी में लोगों ने गाडगे नगर के पतंजलि औषधालय में बुधवार की रात को तोड़फोड़ की और आरोप है कि 1.12 लाख रुपए छीन ले गए. इस मामले में पुलिस ने डकैती का गुनाह दर्ज किया है.
चिकित्सालय के प्रबंधक उमेशयादव द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया है कि बुधवार की शाम 7 बजे अज्ञात 7-8 लोग चिकित्सालय में पत्थर लेकर घुसे. उन्होंने इस मौके पर जमकर तोड़फोड़ कर 20 हजार रुपए से अधिक का नुकसान किया. इतना ही नहीं काउंटर में रखे 1 लाख12 हजार रुपएकी राशि भी छीनी और चलते बने. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गाडगे नगर पुलिस ने सात-आठ अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Advertisement