Advertisement
अमरावती
एक सेवानिवृत्त वन अधिकारी के बैंक खाते से किसी ने डेबिट कार्ड के जरिए पैसे निकाल लेने की घटना प्रकाशमें आई है. गाडगे नगर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है.
स्थानीय साईंनगर क्षेत्र के चंदन नगर निवासी सेवानिवृत्त वन अधिकारी सतीश अजाबराव गावंडे(60) के कैम्प रोड स्थित स्टेट बैंक शाखा के खाते से किसी ने 6 हजार रुपए निकाल लिए. पता चलने पर उन्होंने गाडगे नगर थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई.
जालसाजी के मामलों में इस तरह के सायबर क्राइम को देखते हुए पुलिस ने लोगों को सावधानी बरतने और ऐसे कॉल मोबाइल पर आने पर अपने एटीएम अथवा डेबिट कार्ड के नंबर और उसके पिन कोड देने से बचने का अनुरोधकिया है. ताकि किसी प्रकार की जालसाजी में न फंसें.