Published On : Thu, May 22nd, 2014

अकोला : पति समेत 13 के विरुद्ध मामला दर्ज

Advertisement


पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप

अकोला

पत्नी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले पति सहित ससुराल पक्ष के 13 सदस्यों के खिलाफ पुराना शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुराना शहर के भगतवाड़ी स्थित नूरी प्लॉट में रहनेवाली निलोफर सुलतान मोहम्मद आजम ने अपनी रपट में बताया कि विवाह के बाद से ही उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग मकान खरीदने के लिए उसे मायके से 2 लाख रुपए लाने पर मजबूर कर रहे थे. इसके लिए उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. उसने बताया कि 12 वर्ष पूर्व23 जून 2002 को उसका विवाह मोहम्मद आजम के साथ हुआ था. दोनों के 4 सन्तानें हैं. विवाहिता की रपट पर पुलिस ने उसके पति मोहम्मद आजम के अलावा मोहम्मद रहमान, अब्दुल खालिद, मोहम्मद नईम, अब्दुल रहीम, फारूक, इब्राहिम, सायरा बी, नाजिया बी, शाइस्ता बी, सलमा बी, समीना बी और मालन बी को धारा 498 (अ), 34, 506 के तहत आरोपी नामजद किया है.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement