Advertisement
अकोला
15 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने वाले युवक को खदान पुलिस ने गत दिनों गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार 27 मई को उसे न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मलकापुर निवासी कैलास हीरामण सावले (32) ने 15 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर युवती को भगा कर गुजरात लेकर गया था. इस मामले में खदान पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की फरियाद पर आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 के तहत अपराध दर्ज किया था. युवती को गुजरात ले जाकर आरोपी ने पीड़िता से शारीरिक संबंध स्थापित किए थे. लगभग डेढ़ माह बाद युवती को अकोला लाने के बाद युवती के साथ दुष्कर्म होने की बात समझ में आने पर उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
Advertisement