Advertisement
अकोला.
ज्वाइंट एन्ट्रेंस एक्जाम (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) की मुख्य परीक्षा में अकोला का छात्र कपिल एकनाथ वैद्य ने राज्य में अव्वल आने का सम्मान हासिल किया है. उसने 360 अंकों में से 335 अंक हासिल कर यह सफलता हासिल की है. गणित विषय में 120 अंकों में से 120 अंक तथा भौतिक शास्त्र विषय में 110 अंक, रसायन शास्त्र में 105 अंक प्राप्त करने में भी वह कामयाब रहा.
पूर्व में कक्षा 8वीं में भी उसने एमटीएस परीक्षा में राज्य में दूसरा तथा कक्षा 9वीं में भी इसी परीक्षा में राज्य में चौथा स्थान हासिल किया था. इसके पश्चात उसे ‘एनटीएस नेशनल स्कॉलरशिप होल्डर’ के सम्मान से भी सम्मानित किया गया था. क्रिकेट का शौकीन कपिल आईआईटी में भी अपनी सफलता के झंडे फहराने को उत्सुक है.
Advertisement