वरोरा
अधिक शराब पीने से कासम पंजा वॉर्ड निवासी एक ग्रामसेवक की मौत हो गई. मृतक का नाम वसंत भड़के (46) है. भड़के रविवार की रात 2 बजे अपने घर में शराब पी रहे थे. उस समय वे घर में अकेले थे. उनका परिवार विवाह समारोह शामिल होने के लिए बाहर गांव गया था.
सोमवार को सुबह घर के अंदर से किसी का भी आवाज नहीं सुनाई दे रहा था. इसलिए घर मालक ने मकान के अंदर झाक कर देखा तो उन्हें ग्रामसेवक भड़के मृतावस्था में पड़ा नजर आया.
घर मालिक ने तुरंत इसकी जानकारी वरोरा पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर का दरवाजा तोड़ा और घटना स्थल का पंचनामा कर शव को उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Advertisement

Advertisement
Advertisement