मेहकर
तेज रफ़्तार से आ रहे एक ट्रक ने दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना आज सुबह 7:30 बजे के करीब सुल्तानपुर के वेदांत आश्रम के समीप घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर के समीप बोराखेड़ी के तेजराव नखाने अपनी पत्नी के साथ दुपहिया क्र. एम.एच. 28-8164 से चिखली में एक समरोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. उसी दौरान पेट्रोल भरने के लिए सुल्तानपुर के पंप पर जाते समय वेदांत आश्रम के समीप तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक क्रमांक डब्ल्यू. बी. 23 सी.1041 ने उनके दुपहिया वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी. इसमें रुक्मिणीबाई नखाने की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इस घटना की शिकायत विनोद साहेबराव थोरात ने मेहकर पुलिस स्टेशन में की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक कारीप्रसाद तिरप्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जमादार निवृती चेके कर रहे हैं.