मूल
तालुका के भेजगांव स्थित पुल की तत्काल मरम्मत करने की मांग भाजपा के मूल तालुका पदाधिकारियों ने की है. मांग जिला परिषद के निर्माण कार्य विभाग से की गई है. भाजपा तालुका अध्यक्ष संध्या गुरनुले के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने हाल में इस पुल का निरीक्षण किया था.
भेजगांव का यह पुल नीचे खिसक रहा है. पुल पर दरारें भी पड़ चुकी हैं. पुल की ऊंचाई भी कम है और यह पुल किसी भी क्षण गिर सकता है. इसलिए इस पुल की तत्काल मरम्मत की जानी चाहिए. भाजपा पदाधिकारियों ने कार्यकारी अभियंता शेटे से मुलाकात कर यह मांग की. शेटे ने भी पुल का निरीक्षण कर पुल की मरम्मत का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में सभापति रेखा गद्देवार, उपसभापति सुनील आयलनवार, वर्षा परचाके, चंदू मारगोनवार, प्रभाकर भोयर शामिल थे.