भद्रावती
भद्रावती पुलिस स्टेशन के हवलदार अम्बादास पांडुरंग रामटेके क़ो कल रात 6000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर लिया गया. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक विभाग चंद्रपुर के अधिकरियों ने की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. वसीम सिद्दीकी का 24 अप्रैल को तेलवासा खान में किसी से झगडा हो गया था. पुलिस में इस मामले की शिकायत की गई थी. हवलदार अम्बादास रामटेके ने सिद्दीकी से मामले से बाहर निकलने के लिए 15 हजार रुपए बतौर रिश्वत क़ी मांग की थी. बातचीत के बाद 6000 रुपए में सौदा तय हो गया था. सिद्दीकी ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक विभाग चंद्रपुर को दी. विभाग के अफसरों ने दोनों के बीच हुई लेन-देन की बात रिकॉर्ड कर ली. सोमवार की रात थाने के सामने स्थित एक होटल में सिद्दीकी ने अम्बादास को रिश्वत दी. इसे भी टेप कर लिया गया. बाद में इसी आधार पर अम्बादास को गिरफ्तार कर लिया गया.

