Advertisement
नरखेड
ग्रामपंचायत खेड़ी में आयोजित जनता दरबार मे सभी गांवसियों ने संयुक्त रूप से सूखा घोषित करने की मांग की. उपसरपंच गोविंदचंद ढोके ने एकमत से प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेँद्र मोदी को पत्र लिखने का फैसला लिया. बारिश नहीं होने के कारण किसान मुसीबत में हैं और अबतक बारिश नहिं होने से किसान के पास कोई रास्ता नहीं बचा है. कुछ महीनों पहले हुई अतिवृष्टि से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी और बेचने तो दूर उनके पास पेट भरने तक के लिए पैदावार नहीं हुई. अब जुलाई महीना आधा गुज़रने क़ो है लेकिन अब तक बारीश नहिं हुई है जिससे किसानों को फसल की उम्मीद कम ही है जिससे किसानों ने सूखा घोषित करने की मांग की है.