Advertisement

चांदुर बाजार
गुरुवार की सुबह 7 बजे निकट के ब्राह्मणवाड़ा पाठक में उस समय खलबली मच गई, जब खेती के विवाद में एक किसान को जबरन पटक कर जहर पिलाने की घटना सामने आई. इस घटना के बाद किसान की मौत हो गई.
मृतक किसान दिवाकर देवीदास ठाकरे (55) बताया जाता है. दिवाकर ठाकरे के पास सात एकड़ खेती है. विगत कई वर्ष से दिवाकर ठाकरे का उसके चचरे भाई के साथ खेती को लेकर विवाद चल रहा था.