Published On : Sat, Jun 14th, 2014

चंद्रपुर : पत्थर से कुचल कर शख्स की हत्या

Advertisement


चंद घंटों में पुलिस ने कर लिया आरोपी को गिरफ्तार

शुक्रवार की सुबह एक 45 वर्षीय व्यक्ति की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई. स्थानीय जूबिली हाईस्कूल के सामने महानगरपालिका द्वारा संचालित राजेधर्मराव प्राथमिक स्कूल के मैदान पर घटना को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही उसने कुछ घंटे में ही हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को दबोच लिया. मृतक का नाम अजीज खां सैफुल्ला खां है. प्राथमिक जांच में मामूली विवाद पर उसकी हत्या किए जाने का पता चला है. लेकिन इस हत्या के पीछे कोई और कारण तो नहीं? इसका पता लगाने का प्रयास चंद्रपुर शहर थाना का डी.बी.स्क्वॉड कर रहा है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूलत: आंध्र प्रेदश के कागजनगर निवासी अजीज खां पिछले कुछ वर्षों से स्थानीय घुटकाला वार्ड में रह रहा था. आरोपी गणेश गोविंदन तिरूपति (30) व अजीज खां की पुरानी पहचान थी.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आज सुबह इन दोनों की मुलाकात हुई. जिसके बाद दोनों जलनगर परिसर में शराब पीने गए. शराब चढने पर दोनों के बीच मामूली कारण को लेकर दोनों में विवाद हुआ. जिससे अजीज ने गणेश को अश्लील गालियां दी.

जिसकी वजह से गणेश ने अजीज को मारना शुरू कर दिया. बाद में वह उसे राजे धर्मराव प्राथमिक स्कूल के पास ले गया और वहां उसके सिर व मुंह पर पत्थर से प्रहार किया. जिससे उसकी वहीं मौत हो गई. इसके पश्‍चात उसने एक चिट्ठी पर अपने भाई नरसय्या का नाम व मोबाइल नंबर लिखकर वह चिट्ठी अजीज खां के हाथ में रख कर फरार हो गया. इस चिट्ठी के आधार पर ही पुलिस आरोपी तक पहुंच गई.

हत्या के बाद अजीज का शव कई घंटे मौक पर पड. रहा है. जिससे देखने लोगों भीड. जमा हो गई. सूचना मिलने पर काफी विलंब से पुलिस दल मौके पर पहुंचा. जिला पुलिस अधीक्षक राजीव जैन, उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजू भुजबल ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा जांच अधिकारियों का मार्गदर्शन किया. शहर थाने का डी.बी.स्क्वॉड ने सबसे पहले नरसैय्या तिरूपति को पकडा उसके बाद उसी की निशानदेही पर आरोपी गणेश तिरूपति को दोपहर 3 बजे रैयतवारी कॉलरी परिसर से गिरफ्तार किया.

आरोपी गणेश पर इससे पूर्व भी हत्या काआरोप दर्ज है. 15 दिन पूर्व ही जेल से छूट कर उसके बाहर आने की जानकारी पुलिस ने दी.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement