Published On : Sat, Jun 14th, 2014

नागभीड : 2 हजार की रिश्‍वत लेते धरा गया अभियंता

Advertisement


नागभीड

पंचायत समिति में कार्यरत स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक नीलेश प्रभाकर बावणकर को 2 हजार रुपए की रिश्‍वत लेते रिश्‍वत प्रतिबंधक विभाग ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. तलोधी निवासी शैलेश नंदकुमार हजारे को उसके दादा के नाम पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना अंतर्गत कुआं मंजूर हुआ है. इस कुएं का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अंतिम तीन राऊंड की नापी बाकी थी. यह नापजोख करने के लिए बावनकर ने हजारे से 2 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगी. जिसकी शिकायत उसने रिश्‍वत प्रतिबंधक विभाग में कर दी. इस शिकायत पर एसीबी के गडचिरोली उपविभागीय अधिकारी रोशन यादव के मार्गदर्शन में जाल बिछाया गया. और पंचायत समिति परिसर में ही बावनकर को 2 हजार की रिश्‍वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया गया. इस कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक नामदेव मंडलवार, हवलदार विठोबा साखरे, सत्यम लोहबरे ने अंजाम दिया.

Representational Pic

Representational Pic