गोंदिया
महिलाओं तथा युवतियों के साथ हो रही छेड़छाड़ के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. आरोपियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे घर में घुस विनयभंग की घटना को अंजाम दे रहे है. गोंदिया शहर थानांतर्गत आनेवाले फुलचुर में रात्री के दौरान सोयी महिला का विनयभंग किया गया. फिर्यादी बेवा उम्र (45) की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसी इलाके के देवेंद्र वल्द हिवराज महाजन उम्र (35) निवासी फुलचुर के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मई की अर्धरात्री 1 बजे के दौरान फिर्यादी महिला अपने घर के आंगन में सोयी थी. इसी दौरान आरोपी वहां आया तथा महिला के शारीरिक अंगो से छेड़छाड़ की. महिला के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर बताया जा रहा है. मामले की आगे की जांच सहायक उपनिरिक्षक वैरागडे कर रहे है.
