Advertisement
गोंदिया
गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने 27 मई को मृतका के पति फिर्यादी गणेश लहु बागडे उम्र (45) निवासी बटाना की शिकायत के आधार पर 174 के तहत मामला दर्ज कर मामले की आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका गुस्सेल प्रवृत्ती की थी. 19 मई की सुबह 9 बजे के दौरान उसका अपने पति से स्वंयपाक (रसोई) बनाने की बात पर झगड़ा हो गया. घटना दिवस के दिन यशोदा की तबीयत खराब थी. तथा मामूली सी बात पर हुये झगडे को गंभीरता से लेते हुये तथा सुने मौके का लाभ लेकर उसने घर पर रखी विषैली दवा का सेवन कर लिया. उपचार हेतु उसे केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आगे की जांच पुलिस हवलदार बक्क्षी कर रहे है.