Published On : Thu, Jun 12th, 2014

गोंदिया : भाजपा का तालुका स्तरीय पदवीधर सम्मेलन 13 जून से

Advertisement


गोंदिया

महाराष्ट्र विधानसभा नागपुर पदवीधर मतदार संघ के चुनाव प्रचारार्थ भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज जिले में तहसिल पदवीधर मतदार सम्मेलन का आयोजन किया गया है. नागपुर महानगर पालिका के महापौर व महायुती के उम्मीदवार प्रा. अनिल सोले विशेष रूप से इस आयोजन में उपस्थित रहेगेें.

इसके अंतर्गत सुबह 11 बजे अर्जुनी मोरगांव के प्रसन्न सभाग्रह, दोपहर 1 बजे सडक अर्जुनी तहसिल के डव्वा में तथा दोपहर 2 बजे देवरी के छत्रपती संकुल में , 3 बजे आमगांव के लक्ष्मणराव मानकर फॉर्मसी महाविद्यालय में, 4 बजे गोरेगांव के कृषी उतपन्न बाजार समिती सभाग्रह में तथा शाम 6 बजे गोंदिया के प्रितम लॉन में व रात 8 बजे तिरोडा के झांझरीया मंगल कार्यालय में सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोंदिया भंडारा के सांसद, जिलाअध्यक्ष विनोद अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष विजय शिवणकर, पुर्व विदर्भ संगठन मंत्री उपेन्द्र कोठेकर, विधायक राजकुमार बडोले, विधायक खुशाल बोपचे, प्रदेश सचिव हरीश मोरे, पुर्व विधायक दयाराम कापगते, पुर्व जिलाध्यक्ष तथा विधायक हेमंत पटले, खोमेश राहांगडाले, पुर्व विधायक केशव मानकर, भजनदास वैद्य, वरिष्ठ नेता राधेश्याम अग्रवाल, प्रदेश सदस्य राकेश शर्मा, अशोक इंगडे, नेतराम कटरे, जिल्हा महामंत्री संतोष चव्हाण, विरेंद्र अंजनकर, विजय रहांगडाले, दिपक कदम, न.प. गटनेता दिनेश दादरीवाल, राजु नेतानी, सुभाष आकरे, शिक्षक परिषद के निताराम अंबुले, अरूण पारधी आदि उपस्थित रहेंगे. पदवीधर मतदार उसी प्रकार पदाधिकारी तथा कार्यकर्तायों को उपस्थित रहने का आवाहन मंडल अध्यक्ष चतुर्भुज बिसेन गजानन डोंगरवार, शामलाल शिवणकर, भरत क्षत्रीय, प्रमोद संगीडवार, नंदू बिसेन, छबीलाल रहांगडाले, अॅड. येशुलाल उपराडे, बाबा लिल्हारे डि.के झरारीया आदि ने किया है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement