Published On : Thu, Aug 14th, 2014

खामगांव : विशाल हिंदू नवचेतना रैली निकली


खामगांव

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से आज 14 अगस्त को शहर में विशाल हिंदू नवचेतना रैली निकाली गई. रैली में भारी संख्या में मोटरसाइकिलों का समावेश था.
विश्व हिंदू परिषद स्वर्ण जयंती महोत्सव और अखंड भारत संकल्प दिवस के मौके पर आयोजित इस रैली की शुरुआत स्थानीय कोल्हटकर स्मारक सभागृह के पास से हुई. टावर चौक, शहर पोस्टे, आंबेडकर पुतला, बस स्टैंड, शेगांव नाका, चांदमारी, विकमसी चौक, कॉटन मार्केट, तिलक पुतला, केडिया टर्निंग, सरकी लाइन, भुसावल चौक, सतीफैल, बरडे प्लॉट, शिवाजीनगर होते हुए रैली वापस मेन रोड, फरशी, भगतसिंह चौक, एकबोटे चौक, टावर चौक होते हुए स्मारक के निकट पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ.

इस बीच, शहर के विभिन्न महापुरुषों के पुतले को हारार्पण कर अभिवादन किया गया. रैली के समापन के बाद कोल्हटकर स्मारक में कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. रैली का नेतृत्व अधि. अमोल अंधारे और प्रभाकर खेडकर ने किया.

Vishal hindu navchetna raili

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement