Advertisement
खामगांव
पिंप्री गवली फाटे के निकट कल शाम को एक 16 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने पिंप्राला के 17 वर्षीय किशोर निखिल माने को गिरफ्तार किया है.
घटना कल शाम उस वक्त की है जब युवती स्कूल से घर लौट रही थी. वह खामगांव से अपनी सहेली के साथ बस से निकली और पिंप्री गवली फाटे पर उतरी. उसी समय निखिल ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पीड़ित की शिकायत पर ग्रामीण पुलिस ने निखिल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Representational Pic