Advertisement
खामगांव
बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाओं में भारी वृद्धि हो जाती है. इस बार भी डॉ. आशीष अग्रवाल के लाइफलाइन अस्पताल में सर्पदंश के शिकार 15 लोगों को भरती किया गया, जिसमें से 10 लोगों को विषैले सांप ने डंसा था, मगर इनकी जान बचा ली गई.
बारिश में और खासकर सावन के महीने में सांप काफी मात्रा में दिखाई देने लगते हैं. सर्पदंश की घटनाओं में भी भारी बढ़ोतरी हो जाती है. शहर में केवल इसी अस्पताल में सर्पदंश से अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध है. डॉ. अग्रवाल ने बताया कि आज 14 अगस्त को नांदुरा तालुका के बरफगांव निवासी शिवाजी गुणवंता जवलकार नामक 20 वर्षीय युवक को गंभीर अवस्था में लाइफलाइन अस्पताल में दाखिल कराया गया. उसे जहरीले सांप ने अपना शिकार बनाया था. शिवाजी को वेंटीलेटर पर रखा गया है. यह तीसरा मरीज है जिसे वेंटीलेटर पर रखा गया है.

File pic