Published On : Thu, Aug 14th, 2014

शेगांव : धनगर समाज ने एसटी आरक्षण की मांग को लेकर रास्ता रोका

Advertisement


शेगांव

Dhangar samaj morch stop ST
संविधान में किए गए प्रावधान के अनुसार धनगर समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने की मांग को लेकर आज 14 अगस्त को जिले भर में रास्ता रोको आंदोलन किया गया. स्थानीय आकोट रोड पर अशोक देवकते और यशवंत बुरुंगले के नेतृत्व में किए गए आंदोलन में 45 आंदोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पिछले कुछ दिनों से राज्य भर में एसटी आरक्षण की मांग को लेकर धनगर समाज की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. आज का आंदोलन उसी का एक हिस्सा था.

आंदोलन के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई. पुुिलस ने देवकते और बुरुंगले के अलावा राजाभाऊ पालवे, शिवाजी शेंबडे, अशोक करे, केशव हजारे, नितिन बरवे, संतोष पिंगले, संतोष माने, जनाभाऊ बोरसे सहित 45 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.