कोंढाली
कोंढाली पुलिस स्टेशन के एक सहायक पुलिस निरीक्षक के सेवानिवृत्त होने और दो सहायक पुलिस उपनिरीक्षकों का तबादला होने पर तीनों अधिकारियों को विदाई दी गई. 2 जुलाई की शाम 7 बजे स्थानीय पुलिस स्टेशन के परेड मैदान में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.
काटोल के पुलिस उपविभागीय अधिकारी विलास देशमुख ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि स्थानीय थानेदार सुरेश भोयर, उपनिरीक्षक नितेश मानपुरे व सोनाली गोरे प्रमुख रूप से उपस्थित थे. सहायक पुलिस निरीक्षक रामराव चव्हाण 30 जून को सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दिवे का कलमेश्वर और राउत का बेसा पुलिस स्टेशन में स्थानांतरण किया गया है. तीनों अधिकारियों को सपत्नीक विदाई दी गई. इस अवसर पर रामराव चव्हाण का उनके रिश्तेदारों ने भी सत्कार किया.
कार्यक्रम में कोंढाली पुलिस स्टेशन के सभी कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुश्ताक पठान ने किया, जबकि आभार नितेश मानपुरे ने माना.
Representational Pic