Published On : Fri, Jul 18th, 2014

काटोल : वंडली में आज से ज्ञानयज्ञ सप्ताह


18 से 25 जुलाई तक अखंड हरिनाम सप्ताह और श्रीमद्भागवत कथा

काटोल

sohla
हभप रामराव महाराज ढोक नागपुरकर के काटोल तालुका स्थित निवास वंडली में आज से यानी 18 जुलाई से ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है. 25 जुलाई तक चलने वाले इस सप्ताह के दौरान अखंड हरिनाम सप्ताह और श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा.

हर दिन एक अलग कथा
कार्यक्रम के आयोजक पुंडलिकराव ढोक और बाबूराव ढोक ने एक पत्र परिषद में बताया कि शुक्रवार से भागवताचार्य हभप केशव महाराज उखलीकर की उपस्थिति में शाम 7 से रात 10 बजे तक प्रतिदिन कथा का आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को भागवत कथा यश की विधि सुनाई जाएगी. इसके बाद हर दिन मंगलाचरण, नारद पूर्व चरित्र, श्रीकृष्ण का द्वारका गमन, जन्म, राज्याभिषेक, सती चरित्र, ब्रम्हदेव की उत्पत्ति, समुद्रमंथन, श्रीकृष्ण जन्म लीला, गोवर्धन लीला, रुक्मिणी विवाह, सुदामा चरित्र आदि प्रसंगों पर कथा का श्रवण होगा.

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

साथ में दैनिक कीर्तन भी
श्रीमद्भागवत कथा के साथ ही सप्ताह भर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कीर्तन भी होंगे. इसके लिए विख्यात कीर्तनकारों को आमंत्रित किया गया है. इसमें हभप नारायण महाराज शेंडे (देवी), हरिहर महाराज कडू (घोराड), सुधाकर महाराज काटोले (आलंदी), पलसराम महाराज कलंबे (टोलापार), भीमराज महाराज कोठे (हिंगणा), काशीनाथ महाराज (जलगांव), नारायण महाराज चौधरी (वाढोणा) आदि शामिल हैं.

मशहूर गायक, मृदंगाचार्य, वाद्य मंडली की मौजूदगी
ज्ञानयज्ञ सप्ताह का समापन 25 जुलाई को हभप केशव महाराज उखलीकर के कीर्तन और महाप्रसाद के साथ होगा. कार्यक्रम में मशहूर गायक, मृदंगाचार्य, वाद्य मंडली हिस्सा लेंगी. हभप रामराव महाराज ढोक के बड़े भाई स्व. नागोरावजी ढोक के प्रथम पुण्यस्मरण के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

Advertisement
Advertisement