Published On : Sat, Sep 13th, 2014

वाकी शरीफ की सड़क सुधारने के लिए अखिल भारतीय पत्रकार संघ ने किया अन्न दान

Advertisement

Waki patrkar sangh bhojandaan
वाकी

राज्यस्तरीय पर्यटन क्षेत्र के वाकी शरीफ दरबार में आज दोपहर पवनभाऊ आवले के प्रमुख उपस्थिति में वाकी के गरीब नागरिकों को अन्नदान किया गया.

अधिक जानकारी के अनुसार, श्री क्षेत्र वाकी दरबार में भारत के कोने-कोने से यात्री और भाविक बड़े भक्ति भाव से दर्शन के लिए आते है. पाटनसावंगी से वाकी तक 5.30 किमी रोड ख़राब होने से अखिल भारतीय पत्रकार संघ ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था. इसदौरान महाराष्ट्र राज्य एबीपी न्यूज़ के मोहम्मद आझम तथा उपाध्यक्ष अ.भा.पत्रकार संघ की प्रमुख उपस्थिति थी.

पिलीग्रीम स्थल के रोड की दुर्दशा के लिए हम जरूर आवाज उठायेंगे ऐसा कहा गया. इसदौरान वाकी के नागरिकों को अ.भा.पत्रकार संघ की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता रुपेश पाटिल, सुरेश सलाम, गोपाल गोडबोले,दिनेश आवले,युवराज मेश्राम,महेंद्र सोनारे,पंकज बागडे,मयुर लोखंडे, शुभम फुलझेले आदि उपस्थित थे.

Gold Rate
04 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,300 /-
Gold 22 KT ₹ 93,300/-
Silver/Kg ₹ 1,12,100/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement