Advertisement
यवतमाल
एक ही दिन दो जगह पर छापा मारकर अपराध शाखा ने 15 जुआरियों को धरधबोचा. कारवाई भोसा मार्ग और वैद्य नगर में की गयी.
जानकारी के अनुसार वैद्य नगर के विनोद मिश्रा के घर में शुरू जुआ अड्डे पर गजानन गालेवार, सतीश वानखेड़े, राजू भोलेवार, महेंद्र लोखंडे, दिलीप नयवानी, प्रवीण लोखंडे, संजय थेरावार, शुभम वाघाड़े को हिरासत में लिया गया. वहिं भोसा मार्ग पर सत्तार डुंगे के घर चल रहे जुआ अड्डे पर अब्दुल सत्तार, जोहेब झुल्फिखार साकिब, शेख अनीस शेख, रसूल शेख, लतीफ़ शेख महबूब, अल्लारखा नासुरलाखा, अनिल इक़बाल सोलंकी आदि लोगों को हिरासत में लिया गया है. उक्त कारवाई सहा.पुलिस निरीक्षक महेश तोगरवाड़ के नेतृत्व में हुई.
Representational pic
Advertisement