Advertisement
57 मामलों का हुआ निपटारा
मौदा
मौदा उपविभागीय अधिकारी व तहसील कार्यालय के सभागृह में सुवर्ण जयंति रजस्व आभियान अन्तर्गत्त महसूल आदालत का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उदघाटन न्यायाधीश धनवट के हांथों हुआ. कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में उपविभागीय अधिकारि चंद्रकांत बोरकर तो वहीं तहसीलदार शिवराज पडल विशेष अतिथी की रुप में उपस्थित थे.
आयोजित महसूल अदालत में 57 प्रकरणो को सुलझा लिया गया वहीं 80 मामलों पर चर्चा हुई.
कार्यक्रम में अपने भाषण में न्यायाधीश धनवट ने न्यायालयीन प्रक्रिया में सुधार की जरूरत बताते हुए कहा की इसमें काफी वक़्त लगता है जो की नहीं लगना चाहिए. न्यायाधीश धनवट ने कहा की कई बार पीढ़ी दर पीढ़ी केस चलता रह्ता हैं और इससे किसीको कुछ नहीं मिलता इसलिए आपसी समझौता कर्के विवाद सुलझाने का प्रयत्न करना चाहिए.