Published On : Mon, Jun 30th, 2014

मौदा : महसूल अदालत का आयोजन

Advertisement


57 मामलों का हुआ निपटारा

मौदा 

mahasul court
मौदा उपविभागीय अधिकारी व तहसील कार्यालय के सभागृह में सुवर्ण जयंति रजस्व आभियान अन्तर्गत्त महसूल आदालत का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उदघाटन न्यायाधीश धनवट के हांथों हुआ. कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में उपविभागीय अधिकारि चंद्रकांत बोरकर तो वहीं तहसीलदार शिवराज पडल विशेष अतिथी की रुप में उपस्थित थे.
आयोजित महसूल अदालत में 57 प्रकरणो को सुलझा लिया गया वहीं 80 मामलों पर चर्चा हुई.

Gold Rate
20 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,200/-
Gold 22 KT ₹ 1,22,900 /-
Silver/Kg ₹ 2,03,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम में अपने भाषण में न्यायाधीश धनवट ने न्यायालयीन प्रक्रिया में सुधार की जरूरत बताते हुए कहा की इसमें काफी वक़्त लगता है जो की नहीं लगना चाहिए. न्यायाधीश धनवट ने कहा की कई बार पीढ़ी दर पीढ़ी केस चलता रह्ता हैं और इससे किसीको कुछ नहीं मिलता इसलिए आपसी समझौता कर्के विवाद सुलझाने का प्रयत्न करना चाहिए.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement