Published On : Mon, Jul 28th, 2014

मेहकर : तेजस्वी महाराज की पालकी का हुआ भक्ति-भाव से स्वागत


मेहकर

tejsvi mahraaj  (2)
सिंदखेडराजा तालुका के ग्राम वरोड़ी के प.पू. तेजस्वी महाराज की पालकी के कल शहर में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. हर वर्ष वरोड़ी से शेगांव तक प.पू. तेजस्वी महाराज की पैदल यात्रा निकाली जाती है.

कल शाम करीब 5 बजे शहर में पालकी का आगमन हुआ. इस दौरान भक्तों की दर्शन के लिए भीड़ जमा हो गई. स्थानीय श्री शिवाजी हाईस्कूल में सत्वजीत परिवार की तरफ से वारकरियों के भोजन का आयोजन किया गया था. एम.ई.एस. हाईस्कूल व डोणगांव मार्ग के गजानन महाराज मंदिर में वारकरियों के निवास की व्यवस्था की गई थी.

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,70,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आज सुबह 6 बजे पालकी शेगांव के लिए रवाना हुई. सुबह भी भक्तों की भीड़ उमड़ आई थी. सत्यजीत परिवार के श्याम उमालकर, सुदेश लोढ़े, भूषण भैया देशमुख, सुरेश मुंदज, प्रफुल्ल, बालासाहेब सावजी, तुषार धाराशिवकर, आनंद सावजी (डोणगांव) ने वारकरियों की सुख-सुविधा में कोई कसर बाकी नहीं रहने दी.

tejsvi mahraaj  (1)

Advertisement
Advertisement