Advertisement
भंडारा
महाराष्ट्र राज्य के 54 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज पहली मई को सुबह 8 बजे पुलिस मुख्यालय के कवायद मैदान पर जिलाधिकारी डॉ. माधवी खोडे के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जनों को महाराष्ट्र दिवस और कामगार दिवस की शुभकामनाएं दी.
ध्वजारोहण के बाद पुलिस, गृहरक्षक दल की ओर से संयुक्त रूप से सलामी दी गई और परेड की गई. पुलिस निरीक्षक मारोती शेंडे को पुलिस महासंचालक के तत्वावधान में दिया जानेवाला इग्नेशिया पुरस्कार जिलाधिकारी के हाथों प्रदान किया गया.