Published On : Fri, Jun 20th, 2014

ब्रम्हपुरी : फुटपाथ व्यवसाईयों ने खुद कर ली नालियों की सफाई

Advertisement


नगरपालिका का बच गया खर्चा

ब्रम्हपुरी

19chd19
नगरपालिका की ओर से घोषणा के बावजूद भी नालियों की सफाई में होने वाले विलंभ साथ ही व्यवसाय में होने वाले नुकसान को देखते हुए बरसात के पहले फूटपाथ व्यवसाईयों ने खुद ही नालियों की सफाई कर ली. व्यवसाईयों के इस कदम से नगरपालिका का नाली सफाई खर्च साथ ही कर्मचारियों की मेहनत बच गई है.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गौरतलब है की ख्रिस्तानंद रुग्णालय चौक से शिवाजी चौक के बीच महामार्ग से लगकर ही फुटपाथ व्यवसाईयों कई सालों से नाली के ऊपर अतिक्रमण कर अपना व्यवसाय कर रहे हैं. कुछ साल पहले नगरपालिका ने गंदे पानी के निकास के लिए महामार्ग से सत्कार चाल फुट गहरी और तीन फुट चौड़ी नाली तैयार की. नाली के ऊपर पाटियां लगाकर उसपर फुटपाथ व्यवसाई व्यवसाय कर रहे हैं. इन नालियों की सफाई की तरफ नगरपालिका का ध्यान नहीं है जिसकी वजह से व्यापारियों को खुद नाली की सफाई करनी पड़ी.गौरतलब है की बारिश के पानी से नाली भर जाती है जिसकी वजह से नाली में जमा कचरा और गंदा पानी ऊपर आकर रास्ते पर जमा हो जाता है.

जानकारी के मुताबिक़ नगरपालिका की ओर से फुटपाथ व्यवसाईयों को तकरीबन 10 दिन पहले ही दुकाने हटाने के निर्देश दिए गए थे और जेसीबी से सफाई की जाने की सुचना व्यापारियों को दी गई थी जिसके बाद व्यापारियों ने अपनी दुकाने हटा दी लेकिन हफ्ते भर से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी जान नगरपालिका की ओर से सफाई नहीं हुई तो कुछ व्यापारियों खुद तो कुछ ने मजदूरी देकर नाली साफ़ कराई जिससे नगरपालिका का तो नाली सफाई खर्च बच गया है.

Advertisement
Advertisement