गोंदिया: सुप्रसिद्ध टीव्ही कलाकार रश्मी देसाई ( उतरन फेम ) ४ अप्रैल २०१४ को गोंदिया तहसील में तथा सुप्रसिद्ध टीव्ही कलाकार पूजा बोस ( माहादेव फेम – पार्वती ) गोंदिया शहर में प्रफुल पटेल के चुनाव प्रचार के लिए रोड शो करेंगे। रश्मी देसाई का कार्यक्रम सुबह १० बजे चंगेरा, १०:३० बजे सतोना और दोपहर १ बजे काटी में आयोजित किया गया है तथा पूजा बोस का रोड शो दोपहर ३.३० बजे गोरेलाल चौक से शुरू होकर श्री टॉकीज चौक, जैन मंदिर, प्रभात टॉकीज चौक, सुभाष चौक, बिडवाईकर चाल, डॉ. गुप्ता, गांधी पुतला, भवानी चौक से रावण मैदान, राजस्थानी स्कूल होकर गुजराती वाडी में समाप्त होगा।
Published On :
Fri, Apr 4th, 2014
By Nagpur Today
टीव्ही एक्ट्रेस रश्मी देसाई और पूजा बोस करेगी पटेल के लिए प्रचार
Advertisement
