Published On : Thu, Aug 7th, 2014

चिमूर : अन्याय को दूर करने के लिए जंग लडना ज़रूरी- रवि वरखेड़े

Advertisement


चिमूर

महाराष्ट्र पुरोगामी शिक्षक समिति तालुका शाखा चिमूर की तरफ से लंबित मांगे पूरी करने के संदर्भ में पंचायत समिति कार्यालय के आगे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान रवि वानखेड़े ने मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की शासन की ओर से दी जाने वाली सहूलियतों की हम मांग कर रहे है, हमें नया कुछ नही चाहिए , हमारे ऊपर हुए अन्याय को दूर करने के लिए लडना जरुरी है. शिक्षकों की समस्या दूर करने के लिए शासन ने जल्द कदम उठाने चाहिए यह हमारा उद्देश्य है.

इस अवसर पर शिक्षकों ने तीव्र भावना व्यक्त की. इस दौरान 27 समस्याओं पर चर्चा हुई. अधिकारी और संघटना के पदाधिकारीयों के सहयोग से समस्या सुलझाए गए. इसमें छठे वेतन आयोग का पाचवा सप्ताह, वरिष्ठ श्रेणी के एरियस, प्रसुति छुट्टी बिल, बीमार छुट्टी बिल, मासिक वेतन और अन्य समस्या के हल निकाले गए. इस धरने में लगभग 50 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई . इस अवसर पर संवर्ग विकास अधिकारी व गटशिक्षणाधिकारी यशवंत कांबले ने न्याय करके प्रश्न सुलझाया.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

एन.आर. कांबले, एम.आर. शेख, हनवते, व्हि. एम. मुरकुटे, ता.रा. दड़मल, नरेंद्र मुंगले, मस्के, सुनील मसराम, गोविंदा गोहने, वैशाली डवले, एम.के.दड़मल, विनोद महाजन, राजू चांदेकर, मेहरकुरे, खरवड़े, मिलमिले और भी शिक्षक मौजूद थे.

File pic

File pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement