Published On : Fri, Jun 6th, 2014

चंद्रपुर : ब्रम्हपुरी ने चंद्रपुर को पीछे छोड़ा

Advertisement


47.5 डि. सें. के साथ रहा सबसे गर्म शहर, चंद्रपुर का पारा 47.1 डि. सें.

चंद्रपुर

नवतपा बीतने के बाद भी सूरज का आंखें तरेरना लगातार जारी है. चंद्रपुर जिले का ब्रम्हपुरी शहर संभवतः आज विदर्भ में सबसे गर्म शहर रहा. वहां 6 जून को तापमान 47.5 डि. सें. दर्ज किया गया. 47.1 डि. सें. के साथ चंद्रपुर दूसरे क्रमांक पर रहा. याद रहे, नवतपा के दौरान चंद्रपुर देश में 5 दफा पहले क्रमांक पर रहा था.

पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक इसका कारण बढ़ता प्रदूषण है. पिछले दस सालों से चंद्रपुर का तापमान लगातार बढ़ रहा है. इन दस सालों में तापमान के मामले में अनेक दफा चंद्रपुर देश में सबसे आगे रहा है.

Representational Pic

Representational Pic