Published On : Wed, Apr 30th, 2014

चंद्रपुर : ओवरबर्डन का बाकी काम 25 मई तक पूर्ण करें

Advertisement

चंद्रपुर के जिलाधिकारी का वेकोलि को निर्देश

चंद्रपुर

पिछले साल हुई अतिवृष्टि के कारण चंद्रपुर शहर तक में पानी घुस आया था. बाढ़ के तमाम संभावित कारणों में से एक कारण वेकोलि का ओवरबर्डन भी था. नीरी ने इसके लिए कुछ निर्देश दिए थे. जिलाधिकारी डॉ. दीपक म्हैसकर ने इस क्षेत्र का दौरा किया और बचे हुए कामों को 25 मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया.
overburden

नीरी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेश बिनिवाले के साथ जिलाधीश ने सोमवार को ओवरबर्डन क्षेत्र का दौरा किया. उपविभागीय अधिकारी संजय दैने, तहसीलदार गणेश शिंदे, नीरी क़े परियोजना सहायक विवेक जांगड़े व मंदार बोकारे इस मौके पर उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पद्मपुर, लालपेठ, माना टेकड़ी, सास्ती, वर्धा नदी औऱ घुग्गुस में ओवरबर्डन का निरीक्षण किया.

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,400/-
Silver/Kg ₹ 1,54,200/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

क्या होता है ओवरबर्डन
ओवरबर्डन के कारण नदी के पानी के प्रवाह में अवरोध पैदा होता है. नदी का क्षेत्र सिकुड़ता है. मिट्टी के नदी में बहकर आने के कारण नदी का क्षेत्र उथला हो जाता है और बारिश के मौसम में कृत्रिम बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है. इससे आसपास के गांवों को खतरा पैदा होता है और इलाके की खेती तबाह होती है.

Advertisement
Advertisement